जो साधक गोयन्काजी के या उनके सहायक शिक्षकों के साथ दस दिवसीय विपश्यना शिविर सफलतापूर्वक पूरा कर चुके हैं, और जिन्होंने अपने पिछले विपश्यना शिविर के बाद कोई भी अन्य ध्यान तकनीक का अभ्यास नहीं किया है, वे ही धम्म सेवा दे सकते हैं. शिविर की सेवामें रत रहतें हुए, आप प्रति दिन कम से कम ३ घंटे बैठेंगे, शिविरार्थीयों को मदद करने हेतु खाना पकाना, सफाई करना या अन्य किसी कार्यरूप काम करेंगे और प्रतिदिन सहायक शिक्षकों से मिलेंगे.
देश
कृपया अपना निवासीय राष्ट्र अथवा प्रदेश चुनिए